Khadhya Suraksha Yojna NFSA Form Rajasthan : खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में राशन कार्ड चालू केसे करे

Khadhya Suraksha Yojna NFSA Form Rajasthan : खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में राशन कार्ड चालू केसे करे – भारत व राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद और गरीब परिवार के पात्र परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए चालू है जिसमे से एक विश्व की सबसे बड़ी योजना है खाद्य सुरक्षा योजना जिसमे पात्र परिवार के प्रति व्यक्ति को हर महीने 5 किलो निशुल्क अनाज दिया जाता है l यहाँ एस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ केसे ले सकते है और कौन कौन से दस्तावेज से खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का फॉर्म भर सकते हो आदि l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान क्या है?

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतगर्त लागू किया गया जिसमे गरीब और निम्न आय वर्ग एक पात्र परिवार को प्रति माह 5 किलोग्राम अनाज में गेहू या चांवल दिया जाता है और कोरोना काल में 2 साल तक 10 किलो अनाज भी प्रति व्यक्ति दिया गया था और वर्तमान में 05 किलो दिया जा रहा है l

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको Rajasthan Khadhya Surkha Yojna 2024 Online Application Form भरना होगा यहाँ हम आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे की किस प्रकार आवेदन करना है, क्या प्रक्रिया है, क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे इत्यादी l

Rajasthan Khadya Suraksha Yojna Portal Details Overview 2024

Name Of SchemeNFSA (National Food Security Act 2013)
Starting Year2013
Started ByGovt Of India
Objective to StartProvide Food Grains to Poor and middle class people
Application ProcessOnline by Emitra/ CSC

Rajasthan Khadya Suraksha Yojna Form 2024

यदि आप राजथान में निवास कर रहे हो और आप भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपको सबसे पहले आपको राशन कार्ड बनवाना होगा फिर जनाधार बनाकर ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन के पश्चात आपका आवेदन विभागीय अधिकारी के पास पहुचेगा और वो आपका आवेदन पास करते ही आपको आपकी नजदीकी उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री मिलने लग जायेगी l

Rajasthan khadya Surksha Yojna Eligibility for NFSA Scheme

जो भी राजस्थान के नागरिक है और वो खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से राशन सामग्री की लाभ लेना चाहते है उन्हें निम्न शर्ते व योग्यता पूरी करनी होगी l

  • सबसे पहले आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होन चाहिये l
  • परिवार की मासिक आय एक लाख रुपए से ज्यादा नही होनी चाहिए l
  • परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए l
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी में नहीं होना चाहिए l
  • परिवार का श्रमिक मजदुर कार्ड होना बना होना चाहिए l
  • राजस्थान के छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना में आवेदन कर सकते है l
  • नरेगा में 100 दिन पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी एस योजना में आवेदन कर सकते है l

Important Documents for Rajasthan NFSA Khadya Surksha Scheme

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ लेने व आवेदन करने के लिए निम्न दस्तवेज होने चाहिए l

  • आवेदन कर्ता व परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • जनाधार कार्ड जिसमे आय अपडेट हो रखी हो एक लाख रुपए से कम l
  • ऑनलाइन बना हुआ राशन कार्ड l
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो l
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र l
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वयं द्वारा भेरा हुआ घोषणा पत्र इत्यादी आवश्यक दस्तावेज l

How to apply online for Rajasthan Khadya Suksha Yojna 2024

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ओफलाइन आवेदन फ्रॉम भरना होगा और जो मांगे गए दस्तावेजो की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि लगानी होगी और आवेदन को पूर्ण रूप से भर कर नजदीकी ई मित्र की दुकान जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा l

Important Links for Rajasthan NFSA Scheme 2024

राजस्थान में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन अभी चालू नहीं है जेसे ही पोर्टल चालू होगा हम आपको सूचित कर देंगे इसलिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है l

Rajasthan NFSA Form PDF Click Here
Telegram Channel Link Click here
Official Website www.food.rajasthan.gov.in/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment