PM Fasal Bima Yojna 2022: PMFBY Scheme List, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन करें एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे

PM Fasal Bima Yojna 2022: PMFBY Scheme List – केंद्र सरकार ने किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए नयी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इसके अंतर्गत जिन किसानो ने इस योजना में आवेदन कर रखा है उनकी फसल मोसम व प्राकर्तिक आपदाओ ख़राब होने पर केंद्र सरकार व कृषि मंत्रालय द्वारा बीमा के नियानुसार नुकसान की भरपाई करने के लिए मदद के रूप में धन राशी प्रदान की जाएगी  आइये जानते है इसके बारे में  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, क्या पात्रता है, लाभ देखे    Pradhanmantri Fasam Bima Scheme 2022 – PM Fasal Bima Yojna Status, PMFBY Claim Money, PM Crop Insurance Scheme 2022.

Pradhanmantri Fasal Bima Yojna 2022

PM Fasan Bima Scheme 2022 – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देश के सभी किसानो के लिए बनायीं गयी है इस योजना के अंतर्गत जिन किसानो द्वारा योजना के अन्दर रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और किसी प्राकर्तिक आपदा जैसे की सुखा पड़ना, अतिवृष्टि, ओले पड़ना, पाला पड़ना इत्यादी से फसल का नुकसान  होने पर पीएम फसल बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा तथा इस योजना का क्रियान्वयन भारतीय कृषि बीमा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है l PMFBY Pradhan manrti Fasal Bima Yojna 2022 के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड़ रूपए के बजट का प्रवाधान किया गया है और इस फसल बीमा योजना में किसान भाइयो को रबी की फसल के लिए 1.5% व खरीब की फसल के लिए 2% भुगतान बीमा कंपनी द्वारा दिया जायेगा और जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है उन्हें अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा या फिर CSC सेंटर से भी कर सकते हो और केसे आवेदन करना इसकी जानकारी आपको निचे मिल जायेगी l

 

prime Minister crop insurance Scheme 2022

PMFBY 2022 Premium Kitna Bharna Hota Hai

Pradhanmantri Fasal Bima Yojna के लिए केंद्र सरकार ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करदी है जिसके किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर अता पोस्ट ऑफिस निश्चित प्रीमियम राशी जमा करवा के रजिस्ट्रेशन करव सकते है जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 थी जिसे बढाकर 31 दिसम्बर 2022 कर दिया गया है l इस योजना के लिए न्यूनतम प्रीमियम राशी 741 रुपए प्रति एकड है व अन्य फसलो का प्रीमियम निम्न प्रकार है l

PMFY Premium Money Crop Wise List 2022
  • बाजरा – ₹348.70 प्रति एकड़
  • कपास – ₹1798
  • गेहूं – ₹425
  • सरसों – ₹277.88
  • चन्ना – ₹212.50
  • सूरजमुखी – ₹277.88
  • मक्का – ₹370.51
  • मुंग – ₹326

रबी फसलो के पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 है l

Pradhanmantri Fasal Bima Yojna Aavedan kha krna hai

PM Crop Insurance Scheme 2022 Registration Center – जो भी किसान प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना में आवेदन करना चाहते है उन्हें अपने नजदीकी CSC Center व डाकघर में और कृषि विभाग के ऑफिस से भी कर सकते है और अधिक जानकारी आपको अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जएगी l

PMFBY Scheme Important Documents for Registration

यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास यह दस्तावेज होना जरुरी है l

  • किसान आईडी कार्ड
  • खेत की नक़ल
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • खेत किसी अन्य का है तो किरायानाम इकरार पेपर
  • खेत की फोटो
  • आवेदक की फोटो
  • बुवाई करने की तारीख इत्यादी

PM Crop Insurance Scheme Self Registration 2022

प्रधानमंत्री फसल ईन्स्योरेंस बीमा योजना में किसान स्वयं घर से भी आवेदन कर सकते है जिसकी प्रोसेस हम आपको यहाँ स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे कैसे आवेदन करना है l इसके लिए आपको सिर्फ इन्टरनेट और मोबाइल की आवश्यकता है l

PMFY Registration 2022
PMFBY 2022 Registration Process
  • प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना में आवेदन Registration करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको Farmer Corner पर क्लिक करना होगा l
  • फिर आपको Guest Farmer पर जाना होगा l
  • उसके आपको अपना नाम व जो भी सामान्य जानकारी पूछी गयी है वो भरना होगा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आयु, केटेगरी ,बैंक खाता नंबर व इत्यदि
  • लास्ट में कैप्चा कोड भर कर Create User पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बन जायेगा l
  • और आपके पास रसीद संख्या का मैसेज मोबाइल पर आ जायेगा इस रसीद संख्या सुरक्षित रखना है l
PMFY 2022 Account Create

How To Check PMFY Yojna Status 2022

Pradhanmantri Fasal Bima Yojna Status Kaise Dekhe – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आवेदन करने के बाद आपको स्टेटस देखने के लिए PMFY Official Website पर जाकर Check Status वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको रसीद संख्या डालनी होगी और कैप्चा कोड भरकर पीले रंग के बटन चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा l

PMFY Yojna Status Check online

Important Links & Date PMFY Yojna 2022

PMFY Apply Online Click Here
PMFY Check Status Click Here
Official Website www.pmfby.gov.in
Helpline Email ID help.agri-insurance@gov.in
Last Date PMFY for Registration31 December 2022